जयपुर पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने मिलकर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की साइबर ठगी को अंजाम दिया है। पुलिस ने इनके पास से 2.5 लाख रुपये नकद, 10 कंप्यूटर, 2 लैपटॉप, 32 मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड, 30 एटीएम और चेक बुक बरामद किए हैं। गैंग का मुख्य सरगना, हिस्ट्री शीटर राकेश भी गिरफ्तार कर लिया गया है।