Rajasthan Cyber Fraud: राजस्थान में साइबर क्राइम(Cyber Fraud) को रोकने के लिए लगातार पुलिस और प्रशासन अभियान चला रही है. सैकड़ों साइबर फ्रॉड और जालसाजों पर कड़ी कार्रवाई भी की गई है. लेकिन इसके बावजूद साइबर फ्रॉड के जरिए बदमाश आम लोगों को शिकार बना रहे हैं. राजस्थान(Rajasthan) की डीडवाना पुलिस(Didwana Police) ने साइबर फ्रॉड के नए कारनामे का खुलासा किया है. इसके तहत साइबर क्राइम करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर 10 करोड़ रुपये से अधिक के साइबर फ्रॉड के मामले का खुलासा हुआ है.