Rajasthan DA Hike: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने दिवाली से पहले ही प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बड़ा तोहफा दे दिया है. सीएम भजनलाल शर्मा ने दिवाली से पहले राज्य कार्मिकों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत वृद्धि का उपहार दिया है. इसके तहत सातवें वेतनमान के तहत महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया. वहीं बढ़ा हुआ 3 प्रतिशत डीए 1 जुलाई 2025 से लागू किया गया है. यानी कर्मचारियों और पेंशनर्स को एरियर के साथ बढ़ा हुआ पैसा मिलेगा.