Rajasthan DA Increase: राजस्थान के राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारियों को भजनलाल सरकार की ओर से बड़ा तोहफा दिया गया है. भजनलाल सरकार की वर्षगांठ पर प्रदेश के लोगों के लिए कुछ न कुछ सौगात दी जा रही है. ऐसे में वित्त विभाग की ओर से राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को भी तोहफा मिला है. इसके तहत राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि की गई है. हालांकि यह महंगाई भत्ता पांचवें और छठे वतेनमान के अंतर्गत दिया गया है. #RajasthanDAIncrease #RajasthanEmployees #BhajanlalGovernment #RajasthanPensioners #DAHike #RajasthanFinanceDepartment #EmployeeAllowance #RajasthanSalary #DA2024 #RajasthanNews #RajasthanGovernment #StateEmployeeBenefits #PensionersBenefit #RajasthanDA #PayCommission