राजस्थान (Rajasthan) के दौसा जिले में बोरवेल (Borewell) में फंसे 5 साल के मासूम आर्यन की मौत हो गई है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन (Joint Rescue Operation) कर आर्यन को बोरवेल से बाहर निकाला था. इसके बाद उसे एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम (Advanced Life Support System) से लैस एंबुलेस से हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. आज सुबह आर्यन (Aryan) का पोस्टमार्टम (Post Mortem) किया जाएगा. उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान आर्यन के परिजनों की नाराजगी भी सामने आ चुकी है. आर्यन की मां का कहना था कि रेस्क्यू करने की बजाय प्रशासन ने खानापूर्ति की है.