Dausa News : Congress सिर्फ बहलाने का काम करती है-CM Bhajanlal | Latest News

  • 19:02
  • प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2024

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने दौसा (Dausa) में संबोधित करते हुए कहा कि हमने घोषणा पत्र में किए वादे पचास प्रतिशत पूरे कर दिये हैं. हम भेदभाव नहीं करते, साढ़े आठ करोड़ जनता के लिए काम करते हैं. जल्दी ही ERCP का शिलान्यास होने वाला है. ब्राह्मणी नदी को बनास में लाना है. बनास से बाणगंगा नदी में पानी लाएंगे और फिर रूपारेल में पानी आएगा.

संबंधित वीडियो