Dausa News: क्यों उठ रही Sikandra को Stone Hub बनाने की मांग?, देखें पूरी खबर

 Dausa News: सिकंदरा स्टोन का दौसा के लिए बहुत खास महत्व है । इसने दौसा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है । साथ ही ये जिले की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देता आया है । लेकिन धीरे धीरे सिकंदरा स्टोन को लेकर के अब कारीगरों का मोह भंग हो रहा है और इसके पीछे की वजह है इसके लिए किसी भी तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ ना मिलना । प्रशासन और सरकार से ये कारीगर मांग कर रहे हैं की सिकंदरा को स्टोन हब बनाया जाए जिससे उन्हें भी इसका फायदा मिल सके और जो कारीगरी विलुप्ति की कगार पर है उसको बचाया जा सके । रिपोर्ट आती है ।

संबंधित वीडियो