100 Crore Scam: शिक्षकों और पुलिस कर्मियों को ठगने वाला 'महाठग' गिरफ्तार | Sabse Bada Mudda

 

100 Crore Scam: राजस्थान के अजमेर में एक निलंबित पुलिस कांस्टेबल पवन मीणा ने अपनी ही ड्यूटी पर तैनात महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को करौली के मेगा हाईवे पर जमीन दिलाने का लालच देकर लगभग 100 करोड़ रुपए की ठगी की। इस मामले में पवन मीणा और उसका भाई कुलदीप मीणा, जो सरकारी शिक्षक है, मुख्य आरोपी हैं। #policeconstable #100CroreScam #AjmerScam #rajasthannews #latestnews

संबंधित वीडियो