Jaipur News: पूरे देश में आज गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. लेकिन, गुलाबी नगरी जयपुर (Jaipur) में इस बार गणेश चतुर्थी का उत्साह कुछ खास है. 3 साल बाद ऐसा मौका आया है जब गणेश चतुर्थी का पावन पर्व बुधवार के दिन पड़ा है, जो स्वयं गणेश जी का दिन माना जाता है. इस खास संयोग के चलते, जयपुर के सबसे प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश मंदिर (Moti Dungri Ganesh Temple) में भक्तों की भीड़ सुबह से ही उमड़ रही है. मंदिर के बाहर का नजारा कुछ ऐसा है, जैसे भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा हो. हर तरफ 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारे गूंज रहे हैं. लंबी-लंबी कतारों में लगे भक्त सिर्फ एक झलक पाने को बेताब हैं. #jaipur #latestnews #rajasthannews #viralvideo #ganeshchaturthi