Sirohi Hit & Run: राजस्थान के सिरोही जिले के शिवगंज कस्बे से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. मंगलवार देर रात यहां गौसेवकों पर एक तेज रफ्तार कार ने जानबूझकर हमला कर दिया. इस 'हिट एंड रन' की वारदात में तीन गौसेवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना ने न सिर्फ इलाके में हड़कंप मचा दिया है, बल्कि गौसेवा से जुड़े लोगों के बीच भारी रोष और आक्रोश भी पैदा कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, ये गौसेवक सड़क पर घायल पड़ी एक गाय को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे थे. तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि तीनों गौसेवक दूर जा गिरे और गंभीर रूप से जख्मी हो गए. #sirohiHit&Run #latestnews #rajasthan #cowservants #viralvideo