राजस्थान (Rajasthan) में खुले बोरवेल बच्चों के लिए गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं. बीते सात सालों में 47 बच्चे बोरवेल (Borewell) हादसों में जान गंवा चुके हैं. हाल के महीनों में दौसा जिले में ही ऐसी चार घटनाएं सामने आईं, जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई. प्रशासनिक दावों के बावजूद, कई इलाके अभी भी खुले बोरवेल से भरे हैं. ग्रामीण और परिजन प्रशासन से इन्हें जल्द से जल्द ढकने और कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.