Dausa SP की फूलों से सजी थार से विदाई, भावुक हुईं IPS Ranjita Sharma

  • 1:57
  • प्रकाशित: फ़रवरी 04, 2025

Rajasthan News: बीते दिनों राजस्थान में बड़ी संख्या में आईपीएस और आईएएस अफसरों के तबादले हुए थे. अब अफसरों की पुराने जगह विदाई होनी शुरू हो गई तो नई जगह पर तैनाती पाने वाले अफसर अपना पद ग्रहण कर लिए. सोमवार को दौसा की एसपी रंजीता शर्मा और एएसपी लोकेश सोनवाल का विदाई समारोह आयोजित किया गया है. इस दौरान IPS रंजीता शर्मा को खुली जीप में बैठाकर विदाई दी गई. दूसरी ओर IPS लोकेश सोनवाल को बग्गी में बिठाकर शहर की कोतवाली से तमाम पुलिस वाले और बैंड बाजे के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे.  

संबंधित वीडियो