राजस्थान (Rajasthan) में एक बार फिर भारी मेडिकल लापरवाही का मामला सामने आया है जिसने 5 लोगों की जान ले ली है. आप बांदीकुई (Bandikui) के सचिन शर्मा को नहीं भूले होंगे. जिसे प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस (SMS) में गलत ब्लड चढ़ाने से जान गंवानी पड़ी थी अब नीमकाथाना में सीता ब्लड बैंक (Sita Blood Bank) में बेचे जा रहे संक्रमित ब्लड ने गर्भवतियों, गर्भस्थ शिशुओं और एक बुजुर्ग महिला की मौत के मामले सामने आये हैं. आए दिन जान लीलती मेडिकल लापरवाहियों के मामले आपको देखने-सुनने को मिलते हैं. सरकारें कठोर कार्रवाइयों का दावा करती हैं. पीड़ितों, मृतकों को मुआवजे के ऐलान होते हैं, लेकिन महीने और साल गुजरते ही आलम रहता है ढाक के तीन पात. अब नीमकाथाना (Neemkathana) में संक्रमित खून (Infected Blood) चढ़ाकर मौत के इन झकझोर देने वाले ये मामले भले नये हों लेकिन स्वास्थ्य महकमे का रवैया वही पुराना दिखाई दे रहा है. लेकिन हरेक जान की कीमत होती है और उसकी अनदेखी न करना हमारी जिम्मेदारी है लिहाजा इस प्रोग्राम के जरिये स्वास्थ्य विभाग, सरकार से कड़े सवाल होंगे और कोशिश करेंगे कि पीड़ितों को मदद मिले, इसके लिए देखिए NDTV का ये खास शो.