नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने तेज रफ्तार में ट्रक (Truck) को मकान से टकरा दिया. इस हादसे में मकान में सो रहे पति-पत्नी और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना राजस्थान के दीघ के सिकरी गुलपाड़ा मार्ग की है. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है.