Deeg Tragic Accident: डीग से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां पानी समझकर तारपीन का तेल पीने से ढाई साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर की सर्विसिंग के बाद तारपीन की बोतल टूल बॉक्स में रखी हुई थी। परिजन घरेलू काम में व्यस्त थे, तभी बच्चा खेलते-खेलते ट्रैक्टर पर चढ़ गया और तारपीन को पानी समझकर पी लिया। बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।