राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को दिल्ली दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम भजनलाल ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात की है. इसके अलावा सीएम ने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर राजस्थान से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. नितिन गडकरी के साथ मुलाकात के दौरान राजस्थान से जुड़ी दो नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.