Deoli Uniara : Tonk के थप्पड़ कांड से पूरे Rajasthan में कैसे मचा बवाल | Latest News | Naresh Meena

  • 27:14
  • प्रकाशित: नवम्बर 14, 2024

Deoli Uniara : कांग्रेस(Congress) से बागी होकर निर्दलीय उपचुनाव लड़ रहे नरेश मीणा के समर्थकों ने राजस्थान के तीन हाईवे जाम कर दिए हैं. इनमें अलीगढ़ नेशनल हाईवे(National Highway) , सवाई माधोपुर-टोंक नेशनल हाईवे और उनियारा-हिंडोली(Deoli Uniara) हाईवे शामिल हैं. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर उनियारा हाईवे को खुलवा दिया है. मगर बाकी दो हाईवे अभी भी जाम हैं, और नरेश मीणा के समर्थक वहां कटीली झाड़ियां रास्ते में बिछाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आलम यह है कि पुलिस एक हाईवे खुलवाती है तो वे वहां से भागकर दूसरे हाईवे को बंद कर देते हैं. इसके पीछे उनका सिर्फ एक मकसद है कि पुलिस नरेश मीणा को छोड़ दे.

संबंधित वीडियो