Dependence On AI: पहले स्कूलों में छात्र छात्राओं को ब्लैक बोर्ड के जरिए पारंपरिक शिक्षा दी जाती थी । वहाँ अब बदलते समय के साथ तकनीकी नवाचार की दिशा में नई पहल शुरू हो गई है । स्कूलों में अब एआई कोडिंग के जरिए छात्रों को पढ़ाया जाने लगा है । स्कूलों में ब्लैक बोर्ड से keyboard तक में एआई का दखल शुरू हो चूका है । ऐसे में छात्रों को नई टेक्नोलॉजी कौशल से जोड़ने के लिए तैयार किया जाता है । लेकिन चिंता का विषय ये है की कहीं एआई और । बोरिंग शिक्षा से ज्यादा चलन से बच्चों का शिक्षा के क्षेत्र में बसे कमजोर ना हो जाए क्योंकि बच्चे अब हर प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए एआई की मदद लेते है जो की एक तरीके से शॉर्टकट और आसान तरीका माना जाता है । लेकिन इससे बच्चों की बुनियाद कमजोर हो जाती है । इसी को लेकर एनडीटीवी की टीम ने स्कूली छात्र छात्राओं और शिक्षकों से स्कूलों में एआई के बढ़ते रुझान पर बातचीत की है आप भी देखिए ।