Bundi Accident: राजस्थान के बूंदी में स्वतंत्रता दिवस के जश्न के दौरान सेंट पॉल स्कूल में एक गंभीर हादसा हुआ. यहां हॉल की छत गिरने से पांच छात्रों को चोटें आईं. यह घटना शुक्रवार (15 अगस्त) सुबह करीब 9.00 बजे हुई, जब छात्र हॉल में सांस्कृतिक प्रस्तुति में हिस्सा ले रहे थे. अचानक हॉल की फॉल्स सीलिंग का एक बड़ा हिस्सा गिरने लगा, जिससे अफरा-तफरी मच गई. छत गिरने से छात्रों में हड़कंप मच गया और उन्हें तुरंत बाहर निकाला गया.