Desuri Naal : मारवाड़(Marwar) और मेवाड़(Mewar) को जोड़ने वाली देसूरी नाल अब तक सैकड़ों जिंदगियां लील चुकी है। यह खतरनाक सड़क अरावली पहाड़ियों के बीच से होकर गुजरती है और अपनी जानलेवा परिस्थितियों के लिए कुख्यात है। इस सड़क को 'खूनी सड़क' के नाम से जाना जाता है.