Devmali Village Visit: देवमाली में ग्रामीणों संग भोज करती नजर आई Deputy CM Diya Kumari | Latest News

  • 5:41
  • प्रकाशित: नवम्बर 16, 2024

Diya Kumari Devmali Village Visit: राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी(Deputy CM Diya Kumari) पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे(Vasundhara Raje) की राह पर चलती नजर आ रही हैं. जिस तरह वसुंधरा प्रदेश से लोगों से बेहद आत्मीयता के साथ मिलती-जुलती थी, वैसा ही कुछ अंदाज अब दीया कुमारी( Diya Kumari) का भी देखने को मिल रहा है. राजपरिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी दीया लोगों के साथ उनके नाते-रिश्तेदार जैसी मिल रही है. ऐसा ही एक नजारा शनिवार को उस समय देखने को मिला, जब दीया कुमारी भारत के बेस्ट टूरिस्ट विलेज देवमाली पहुंची थी.

संबंधित वीडियो