Bundi News: दुनियाभर में नाट्य प्रदर्शनों का मतलब आमतौर पर यह होता है कि कलाकार एक मंच पर कहानी का अभिनय करते हैं, लेकिन हाड़ौती क्षेत्र के बारां जिले के अटरू कस्बे में एक ऐसा प्रदर्शन होता है जिसमें न केवल चार मंचों का इस्तेमाल होता है, बल्कि इन मंचों के बीच में बैठा एक पात्र दौड़ता है और संवाद बोलता है. यह अनूठा प्रदर्शन है 'धनुष लीला'.यह हाड़ौती क्षेत्र की सबसे लोकप्रिय परंपराओं में से एक है. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का मुख्य प्रदर्शन रामनवमी के दिन होता है.