राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर (Dholpur) में उस समय पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जब बाल सुधार गृह से 10 नाबालिग छत पर लगे लोहे की जाल को तोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों तरफ नाकाबंदी किया, जिसके चलते बाल सुधार गृह से फरार होने वालों में 5 नाबालिग को पकड़ लिया. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. बाकी अन्य फरार नाबालिग की तलाश की जा रही है. जल्ह ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. बाल सुधार गृह से नाबालिगों के फरार होने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.