पहाड़ियों के बीच बसा धुंधेश्वर धाम महाभारत काल से जुड़ा है इतिहास

  • 10:52
  • प्रकाशित: अगस्त 01, 2024

गंगापुर सिटी (Gangapur City) विधानसभा क्षेत्र में अरावली की पहाड़ियों (Aravali Hills) के बीच भगवान शिव का मंदिर धुंधेश्वर धाम (Dhundheshwar Dham) मौजूद है. साल भर यहां दर्शनों के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. बारिश के दिनों में 4 झरने बहने से यहां का दृश्य और भी मनमोहक हो जाता है. इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक भी पहुंचते हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की मौजूदगी रहने के बाद भी यह धाम बदहाल स्थिति में है.

संबंधित वीडियो

730am_raj
7:25
दिसंबर 18, 2025 09:25 am IST