डीडवाना: अन्नपूर्णा रसोई पर जड़े ताले, ग्रामीण करने लगे ये मांग

  • 2:46
  • प्रकाशित: फ़रवरी 11, 2024

पूर्ववर्ती कांग्रेस (Congress) राज्य सरकार ने प्रदेश के कई शहरों में इंदिरा रसोई (Indira Rasaoi) की स्थापना की थी, ताकि गरीब तबके के लोगों को मात्र 8 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध हो सके. बाद में इसे विस्तार देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी खोल दिया गया, जिससे ग्रामीण इलाकों के गरीब लोगों को भी दोनों समय भरपेट भोजन मिल सके. हालांकि, प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद इंदिरा रसोई का नाम बदलकर अन्नपूर्णा रसोई रख दिया गया, लेकिन सरकार की यह योजना भी लापरवाही और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने लगी है.

संबंधित वीडियो

ola_raj_8pm
3:13
अक्टूबर 05, 2025 21:39 pm IST
meena_raj_730pm
8:55
अक्टूबर 05, 2025 21:38 pm IST
hatya_raj_730pm
11:13
अक्टूबर 05, 2025 21:38 pm IST