Didwana News: घर में आए शादी कार्ड्स, पुराने अखबार, पॉलीथिन और दूसरे कागजों को हम अकसर कचरा समझकर फेंक देते हैं...लेकिन डीडवाना जिले के निमोद गांव की कोमल मेघवाल इन्हीं बेकार चीजों से अपनी रचनात्मक सोच से बेमिसाल कलाकृतियां बना रही हैं...कोमल वेस्ट मैटेरियल से उपयोगी और सजावटी वस्तुएं बनाकर एक मिसाल कायम कर रही हैं...और ये सब कैसे संभव हो पा रहा है...देखिए हमारी इस रिपोर्ट में.