Didwana News: डीडवाना जिले के कुचामन के पांच व्यापारियों से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फिरौती मांगने का मामला सामने आने के बाद अब पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी व्यापारियों की रिपोर्ट पर दो अलग-अलग मामले दर्ज कर उच्च स्तर पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने ऑडियो कॉल की रिकॉर्डिंग को कब्जे में लेकर उसकी सत्यता की जांच में शुरू कर दी है. साथ ही यह भी पता लगाने में जुटी है कि रोहित गोदारा के तार स्थानीय स्तर पर किन किन लोगों से जुड़े हैं. वहीं पीड़ित व्यापारियों को भी सावधान ओर सतर्क रहने की हिदायत दी है.