राजस्थान के डीडवाना जिले के मकराना में एक मार्बल व्यवसायी को गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के भाई विक्की के नाम पर 50 लाख रुपये की रंगदारी के लिए धमकाया गया। व्यवसायी ने पुलिस पर भी शिकायत पर कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया है। यह घटना मकराना और आसपास के इलाकों में माफिया की बढ़ती घुसपैठ और कारोबारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है।