दिल्ली (Delhi) और उत्तर भारत (North India) की हवा लगातर ज़हरीली हो रही है. एनसीआर में हवा बेहद खराब है. ऐसे में कुछ दिन पहले राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने अलवर और डीग इलाकों में चलने वाले क्रशर प्लांट्स को बंद करने के आदेश दिए थे. लेकिन अभी कुछ लोग उनका संचालन कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन उन पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है. शुक्रवार कैसे ही कई प्लांट्स पर कार्रवाई की गई. सरकार का आदेश था कि क्रशर प्लांट, ईट भट्टों को अनिश्चित काल तक के लिए बंद कर दिया जाए. लेकिन आदेश जारी होने के बाद भी डीग जिले के पहाड़ी और सिकरी में क्रेशर प्लांट संचालित होते हुए मिले. जहां मौके पर पहुंच कर पॉल्यूशन अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए पहाड़ी क्षेत्र के पांच क्रशर प्लांटों को सील किया है.