Sikar News: शहर से सटे नानी गांव में गंदे पानी के कच्चे डैम का संकट एक बार फिर गहरा गया। मंगलवार सुबह डैम की मिट्टी की दीवार टूटने से सुंदर नगर और आसपास के खेतों में गंदा पानी घुस गया। कई किसानों की खड़ी फसल नष्ट हो गई और घरों में पानी भरने से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। #SikarNews #DirtyWaterDam #NaniVillage #SundarNagar #FloodDamage #FarmerLosses #WaterCrisis #LocalNews #RajasthanNews #InfrastructureFailure