बीकानेर (Bikaner) में पाल के टूटने से गंदा पानी सड़कों पर आ गया है बाईपास पर बने ओवरब्रिज के नीचे पानी जमा हुआ है । दोनों तरफ पानी जमा होने से ओवरब्रिज का खतरा यहाँ पर बताया जा रहा है । जानकारी ये भी है की पास के रिहायशी इलाके बजरंग बिहार तक पानी फैला हुआ है । इलाके के लोगों ने रोड पर प्रदर्शन कर जाम लगा दिया है । प्रदर्शन की सूचना जिला प्रशासन नगर निगम को दी गई तो अधिकारी पहुँचे मौके पर लोगों को समझाइश की गई जाम खुलवाया गया है ।