Diwali 2025: दीपोत्सव की तैयारी धूमधाम से की जा रही है. बाजार सजने लगे हैं घर संवरने लगे हैं. दीपोत्सव के मौके पर अगर पटाखे की बात ना हो तो बात कुछ अजीब सी लगती है. लेकिन हम आपको ऐसे पटाखे की बारे में बताने जा रहे हैं जो सालों से प्रचलित है. जी हां हम बात कर रहे हैं बूंदी के मिट्टी के अनार की. बूंदी सहित पूरे हाड़ौती में और दूसरे राज्यों में इस मिट्टी के अनार का बड़ा क्रेज है. तो ऐसी क्या खासियत है इन अनारों की देखिए हमारी इस रिपोर्ट में. #diwali #bundi #rajasthan #latestnews #crackers