DJ की धुन, नशे का सुरूर, Hookah bar से पकड़े गए 40 रईसजादे

  • 3:54
  • प्रकाशित: सितम्बर 12, 2024

Action on Hookah Bar in Jaipur: DJ की धुन, नशे का सुरूर और विदेशी बालाओं के डांस में सब धुंआ-धुंआ. बीती रात राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने जब एक हुक्का बार पर दबिश दी तो कुछ ऐसा ही नजारा था. देर रात तक चल रहे इस हुक्का बार से पुलिस ने 40 रईसजादों को गिरफ्तार किया है. जो देर रात हुक्का बार में मस्ती कर रहे थे. जब पुलिस की टीम यहां पहुंची तो अचानक अफरातफरी मच गई. पुलिस ने कार्रवाई का जो वीडियो रिलीज किया है, उसमें हुक्का बार से पकड़े गए लोग अपना चेहरा छिपाते नजर आ रहे हैं.

संबंधित वीडियो