अजमेर की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा-2022 में डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने वाले आरोपी दीपाराम को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने असली अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने के लिए लगभग 3 लाख रुपए लिए थे. यह फर्जीवाड़ा तब सामने आया, जब आरपीएससी की ओर से काउंसलिंग के दौरान भरे गए फॉर्म और उपस्थिति पत्र की जांच में फोटो का मिलान नहीं हुई. मामला पकड़ में आते ही आरपीएससी ने जनवरी 2024 में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस पहले ही मुख्य कैंडिडेट जगदीश मेघवाल को गिरफ्तार कर चुकी थी, अब फरार चल रहा डमी कैंडिडेट भी दबोच लिया गया.