डूंगरपुर के सुराता गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक शख्स ने अपनी पत्नी चेतना की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को दुकान के तहखाने में दफना दिया। हैरानी की बात यह है कि 6 दिन तक राज छिपाने के बाद, पति खुद थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और सरेंडर कर दिया। पुलिस ने एसडीएम की मौजूदगी में शव को निकलवाया। मृतक के परिजनों ने न्याय की मांग की है। आखिर क्यों की गई यह हत्या? देखिए इस पूरे मामले की रिपोर्ट