Dungarpur News : में एक ऐसा गांव जहां Phone है पर Signal नहीं | Latest News | Rajasthan News

  • 3:53
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2024

Dungarpur News : आज के समय में अगर थोड़ी देर के लिए भी फोन से नेटवर्क चला जाए तो जिंदगी फीकी सी लगने लगती है. इंटरटेनमेंट(Entertainment) से लेकर बिजनेस(Business) तक हर चीज पर इसका असर होता है. फिर न लोग सोशल मीडिया पर रील्स देख पाते हैं, न किसी को फोन कर पाते हैं और न ही ऑनलाइन पेमेंट कर पाते हैं. लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि राजस्थान(Rajasthan) और गुजरात(Gujarat) की सरहद पर बसे डूंगरपुर जिले में ऐसे में भी गांव हैं, जहां 5G तो दूर की बात, मोबाइल में नेटवर्क तक नहीं आता.

संबंधित वीडियो