Dussehra 2024: जोधपुर के इस मंदिर में दशहरे के दिन क्यों मनाया जाता है शोक?

  • 9:01
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2024

Rajasthan News: देश में हर साल दशहरे का त्योहार असत्य पर सत्य और पाप पर पुण्य की विजय के पर्व के रूप में मनाया जाता है. वहीं राजस्थान के जोधपुर (jodhpur) में उत्तर भारत का पहला दशानन रावण (Dashanan Ravana) का एक ऐसा अनूठा मंदिर है, जहां खुद को रावण का वंशज मानने वाले श्रीमाली दवे गोधा गोत्र के ब्राह्मण, रावण के मंदिर में वर्ष भर दशानन की पूजा करते हैं. साथ ही ये लोग दशहरे के पर्व को शोक के रूप में मनाने है. इसके बाद उस दिन रावण का तर्पण करते हैं और अपने जनेऊ को भी बदलते हैं.  

संबंधित वीडियो