Dussehra 2025: Kota में बनेगा Record! 221 फीट ऊंचा रावण, राजस्थान में दशहरे की धूम | Top News

  • 25:54
  • प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2025

पूरा राजस्थान दशहरे के रंग में सराबोर है! इस बार कोटा का दशहरा मेला विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा, जहां 221 फीट से भी ऊंचा रावण का पुतला दहन के लिए तैयार है, जो एक विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। वहीं, अलवर, अजमेर, बीकानेर और करौली में भी रावण दहन की भव्य तैयारियां चल रही हैं। करौली में 20 साल बाद फिर से दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है। सीकर के रींगस में हाईटेक दशहरे की तैयारियां हैं, जहां रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के घूमते हुए चेहरे आकर्षण का केंद्र होंगे।

संबंधित वीडियो