पूरा राजस्थान दशहरे के रंग में सराबोर है! इस बार कोटा का दशहरा मेला विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा, जहां 221 फीट से भी ऊंचा रावण का पुतला दहन के लिए तैयार है, जो एक विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। वहीं, अलवर, अजमेर, बीकानेर और करौली में भी रावण दहन की भव्य तैयारियां चल रही हैं। करौली में 20 साल बाद फिर से दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है। सीकर के रींगस में हाईटेक दशहरे की तैयारियां हैं, जहां रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के घूमते हुए चेहरे आकर्षण का केंद्र होंगे।