Dussehra 2025: Kota में World के सबसे ऊंचे Ravan का दहन, पूरे Rajasthan में दशहरा की धूम! | Top News

  • 14:23
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2025

पूरे देश में दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है और राजस्थान में इस साल की विजयदशमी खास होने वाली है कोटा में 221 फीट ऊंचे, विश्व के सबसे बड़े रावण के पुतले का दहन होगा, जिसे अंबाला के कारीगर तेजेंद्र चौहान ने 44 लाख रुपये की लागत से चार महीने में तैयार किया है। बीकानेर में 85 फीट के रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद और सूपर्णखा के पुतले दहन के लिए तैयार हैं। अनूपगढ़ में 80 फीट का रावण और पहली बार ताड़का का पुतला भी बनाया गया है। अजमेर में 65 फीट का रावण और 45-45 फीट के कुंभकर्ण-मेघनाद के पुतले बारिश से बचाने के लिए प्लास्टिक से कवर किए गए हैं

संबंधित वीडियो