पूरे देश में दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है और राजस्थान में इस साल की विजयदशमी खास होने वाली है कोटा में 221 फीट ऊंचे, विश्व के सबसे बड़े रावण के पुतले का दहन होगा, जिसे अंबाला के कारीगर तेजेंद्र चौहान ने 44 लाख रुपये की लागत से चार महीने में तैयार किया है। बीकानेर में 85 फीट के रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद और सूपर्णखा के पुतले दहन के लिए तैयार हैं। अनूपगढ़ में 80 फीट का रावण और पहली बार ताड़का का पुतला भी बनाया गया है। अजमेर में 65 फीट का रावण और 45-45 फीट के कुंभकर्ण-मेघनाद के पुतले बारिश से बचाने के लिए प्लास्टिक से कवर किए गए हैं