Dussehra 2025: Kota में मिट्टी के Ravan को पैरों से रौंदकर मनाया जाता है दशहरा | Unique Tradition

  • 5:43
  • प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2025

कोटा में विजयादशमी का पर्व एक अनूठे अंदाज में मनाया जाता है, जहाँ जेठी समाज बुराई के प्रतीक रावण का वध मिट्टी के रावण को पैरों से रौंदकर करता है। यह परंपरा करीब 150 सालों से चली आ रही है। नवरात्र के पहले दिन मिट्टी का रावण बनाकर उस पर ज्वारे उगाए जाते हैं। दशमी के दिन, रावण को पैरों से रौंदकर उसी मिट्टी पर पहलवान कुश्ती दंगल करते हैं, जो इस समाज की एक विशेष पहचान है। महिलाएँ नौ दिनों तक पारंपरिक गरबा और डांडिया नृत्य करती हैं। 

संबंधित वीडियो