Dussehra Special: Kota में तैयार हुए रावण और कुनबे का आकर्षक पुतले

  • 5:36
  • प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2024

Dasshera in Kota: विजयादशमी को देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में दशहरे के दिन रावण दहन के भी कई अनूठे तरीके हैं. कोटा (Kota) के दशहरा मैदान में 80 फीट का रावण और 60 फीट के कुंभकरण मेघनाथ के पुतले तैयार हैं. शाम को होने वाले रावण दहन का इंतजार यहां हजारों लोगों का है. दहन से पहले यहां खास रस्म निभाई जाती है. दशमी के दिन रावण के पुतले को कंकड़ मारने की रवायत है, जिसे शहरवासी आज भी निभा रहे हैं. इस खास प्रथा के पीछे विश्वास यह है कि रावण पुतला जलने के साथ सभी बुराइयां और बीमारियां भी अपने साथ ले जाता है

संबंधित वीडियो