Ravana efiggy in kota: कोचिंग सिटी कोटा का राष्ट्रीय दशहरा मेला पूरे देश में अपनी अलग पहचान रखता है. इसे आकर्षक बनाने के लिए कोटा नगर निगम हर साल कुछ न कुछ नया करता रहा है.इसी क्रम में इस साल यहां बन रहा रावण का पुतला भी रिकॉर्ड बनाएगा. दशहरा पर इस बार यहां 215 फीट का सबसे ऊंचा रावण का पुतला बनाया जा रहा है.