राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भू-माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार, ED की टीम ने जयपुर में लगभग 20 ठिकानों पर छापे मारे हैं। इस कार्रवाई में कारोबारी ज्ञान चंद अग्रवाल के गोपालपुरा और मानसरोवर स्थित कार्यालय और ठिकानों पर भी रेड डाली गई है। इसके अलावा कई अन्य कारोबारियों के यहां भी ED की टीम ने दबिश दी है। यह कार्रवाई भू-माफिया और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों को लेकर की गई है। जानिए ED की इस बड़ी कार्रवाई के बारे में पूरी खबर।