Eid पर Alwar के ईदगाह पहुंचे Tikaram Julie नमाजियों को दी शुभकामनाएं

  • 2:08
  • प्रकाशित: मार्च 31, 2025

Eid 2025: अलवर के नयाबास ईदगाह पर ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। रमजान के पाक महीने के रोजे पूरे होने के मौके पर ईद उल फितर का त्योहार आज मुस्लिम भाइयों द्वारा बड़े उल्लास से मनाया गया । इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ईदगाह पहुंचे और नमाज के बाद सभी को इस की मुबारकबाद दी। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि देश में इन दिनों त्योहारी मौके है और यह इस देख की खूबसूरती है। जहां नवरात्रे , चेटीचंड , ओर ईद सभी त्यौहार साथ मनाए जा रहे है। #eid #eid2025 #latestnews #viralvideos #rajasthan #alwar #TikaramJulie

संबंधित वीडियो