India Test Squad For England: इंतजार की घड़ी समाप्त हो चुकी है. इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इसके साथ ही ये भी साफ चुका है कि आगामी दौरे पर भारतीय टीम की अगुवाई कौन करेगा. हेड कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल के ऊपर भरोसा जताया है. गिल एक युवा और होनहार खिलाड़ी हैं. वह अंडर-19 और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में अपनी कप्तानी की क्षमता दिखा चुके हैं. शायद यही वजह है कि बोर्ड ने उनके ऊपर भरोसा जताया है. उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर रखी गई है. #INDvsENG #TestSeries #shubmangill #Cricket #CricketLovers #Sports #CricketFans #IndiaCricket #EnglandCricket