भरतपुर के नदबई-जनोथ मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने असंतुलित होकर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक में आग लग गई। इस हादसे में दंपत्ति और उनके दो छोटे बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना लोहासा के पास हुई, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थार गाड़ी में भी आग लगा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार थार चालक की तलाश जारी है। यह हादसा इतना भयावह था कि पूरे इलाके में शोक की लहर है. #BharatpurAccident #RoadAccident #Nadbai #FamilyTragedy #BikeAccident #TharAccident #PublicOutrage #RajasthanAccident #DeathToll #RoadSafety