Rajasthan Weather: उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवा से राजस्थान में सर्दी तेज हो गई। राजस्थान में कोल्ड-वेव का असर 3 जनवरी तक रहेगा. 1 जनवरी से कोल्ड-वेव का प्रभाव और बढ़ने की भी आशंका जताई गई है. घने कोहरे ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. जयपुर, अजमेर, राजसमंद, सीकर, पाली, कोटा, जोधपुर, उदयपुर सहित कई जिलों में विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही. सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आई जयपुर, अलवर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर समेत कई जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। इन जिलों में सुबह से गलनभरी सर्दी रही. मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिन सर्दी और तेज होने की आशंका जताई है। संभावना है कि हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा शून्य या माइनस में जा सकता है।