राजनीति में हुआ फेल फिर बड़ा खेल! करोड़ों की ठगी, जानें Lokesh की कहानी

  • 3:26
  • प्रकाशित: अगस्त 04, 2025

Rajasthan News: अजमेर के किशनगढ़ में राजनीति में अच्छा खासी पहचान के नेता बनने का सपना देखने वाले लोकेश चौधरी ने जब राजनीति में सफलता नहीं मिली तो ठगी का रास्ता पकड़ लिया. मूल रूप से हरमाड़ा गांव निवासी लोकेश चौधरी छात्र राजनीति से लेकर निकाय चुनाव तक किस्मत आजमा चुका था. साल 2020 के नगर परिषद चुनाव में उसने किशनगढ़ शहर के वार्ड संख्या एक से निर्दलीय पार्षद का चुनाव भी लड़ा, लेकिन करारी शिकस्त मिली. इसके बाद उसने राजनीति से जुड़ाव बनाए रखा और कई स्थानीय नेताओं के साथ घनिष्ठ संबंध बनाकर खुद को प्रभावशाली साबित करने की कोशिश करता रहा. #LokeshChaudhary #KishangarhNews #AjmerNews #RajasthanNews #PoliticianTurnedFraud #NagarParishadElection #StudentPolitics #LocalLeaders

संबंधित वीडियो