Jaipur Dumper Accident: जयपुर डंपर एक्सीडेंट के पीछे आई ये बड़ी वजह, कमेटी का बड़ा खुलासा | Viral

  • 4:56
  • प्रकाशित: नवम्बर 15, 2025

Harmara dumper accident: जयपुर डंपर हादसे में जिला प्रशासन की कमेटी ने रिपोर्ट पेश की है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर युगांतर शर्मा समेत 6 सदस्यीय इस कमेटी ने 14 सुझाव दिए हैं. कमेटी ने सुझाव दिया कि हादसे वाली जगह के पास T पॉइंट जंक्शन बन रहा है, जिस पर हाईवे उतर रहा है और 100 फीट रोड आ रही है. उसे NHAI रीडिजाइन करेगा. इसे PWD से अनुमोदित करवा कर, जेडीए द्वारा बनाया जाएगा. साथ ही हाइवे पर हाइटेंशन और एक्सटेंशन पोल हादसों का कारण बताया है, जिसे हटाने की जरूरत पर जोर दिया. 

संबंधित वीडियो