Jodhpur Crime News: राजस्थान में एक कहावत मशहूर है कि 'मरे मां और मौसी जिए' यानी मौसी का स्थान मां से भी बड़ा माना गया है. लेकिन जोधपुर कमिश्नरेट के एयरफोर्स थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें मां से भी ज्यादा महत्व रखने वाली मौसियों ने मिलकर हैवानियत की हदें पार कर दी, और 16 दिन के मासूम भांजे की क्रूरता से हत्या कर दी.